Whatsapp से पैसे कैसे भेजे – Whatsapp Se Paise Kaise Bheje Hindi

WhatsApp Se Paise Kaise Bheje Hindi:- अगर आप लोग Smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आप सब लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते ही होंगे और आजकल ऐसा कोई नहीं है जो Smartphoneका इस्तेमाल करता हो परंतु WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करता हो आजकल सभी के फोन में WhatsApp जरूर ही मिलेगा, तो दोस्तों WhatsApp की तरफ से एक बहुत ही अच्छा Update आया है और यह Feature मुझे तो काफी ज्यादा पसंद आया है और अगर आपको भी व्हाट्सप्प का ये नया Feature पसंद आए तो आप लोग इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बाद शेयर जरूर करें

अगर आप लोग Online Payment में Interest रखते हैं तो आप लोग Paytm, Google Pay और Internet Banking के बारे में जानते ही होंगे और मेरे बहुत से ऐसे भाई होंगे जो इन सब को इस्तेमाल भी करते होंगे क्योंकि आज के टाइम पर अगर हमको किसी को Payment करना होता है तो यह Online Payment सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है क्योंकि हम इसके जरिए अपना बहुत ज्यादा टाइम बचा सकते हैं और कुछ ही सेकेंड के अंदर किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या फिर उससे पैसे ले सकते हैं

Whatsapp Pay Kya Hai Hindi?

तो आज से पहले अगर आप लोग Online Payment करते हैं तो आपको एक अलग Application की जरूरत पड़ती थी पर WhatsApp के अपडेट के बाद आपको किसी भी अलग Application की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि WhatsApp अपना खुद का एक WhatsApp Pay लेकर आया है जिसकी मदद से  आपको WhatsApp के अंदर ही एक Payment का Option दिख जाएगा जहां से आप अपने Bank Account को Add करके अपने WhatsApp से ही किसी को भी Paise Send कर सकते हैं यह बिल्कुल Paytm, Google Pay की तरह काम करेगा।

बहुत सारे ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं करेंगे पर मैं आपको बता देता हूं कि है WhatsApp की Official Website पर है और यह बहुत सारे लोगों के फोन में आ भी चुका है क्योंकि यह अभी ट्रायल पर है तो अभी यह सिर्फ 20 करोड लोगों के फोन में आया है अगर आपका लक अच्छा हुआ और आप लकी हुए तो यह आपके फोन में भी आ सकता है तो कुछ समय आपको इंतजार करना होगा और अपने फोन के WhatsApp को Time से Update करते रहना होगा।

बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो कि इसका इस्तेमाल करना पसंद नहीं करेंगे क्योंकि वह चाहगे कि उनका अकाउंट सुरक्षित रहे वह किसी भी नई Payment Application पर विश्वास नहीं कर सकते पर मैं आपको बता देता हूं कि इसके लिए आपको किसी भी अलग Payment Application को डाउनलोड नहीं करना है और रही बात विश्वास की तो WhatsApp खुद यह Feature लेकर आने वाला है तो आप आंख बंद करके उस पर विश्वास कर सकते हैं

WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करे?

बहुत ही ज्यादा इंतजार करने के बाद WhatsApp एक बहुत ही ज्यादा बढ़िया फीचर लेकर आया है तो अगर आपको इस फीचर के बारे में जानना है तो आपको इस पोस्ट में हम दो चीज के बारे में बताएंगे कि व्हाट्सएप क्या है और WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करे?

जैसे कि हम फोन पर Application और Google पर Application से पैसे ट्रांसफर करते हैं उसी तरह से अब हम व्हाट्सएप से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और साथ के साथ हम किसी को भी पैसे ले सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि WhatsApp से पैसे Transfer करना बहुत ही आसान है क्योंकि आज के टाइम पर सब लोग WhatsApp को इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए हमें किसी भी अलग Application की जरूरत नहीं है यह फीचर हमारे WhatsApp के App में ही आ जाएगा

WhatsApp Kya Hai Hindi?

WhatsApp एक Social Media Application है जिसका उपयोग हम अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों और अन्य किसी WhatsApp इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति से बात करने के लिए WhatsApp App का उपयोग करते हैं WhatsApp के द्वारा हम किसी पर मैसेज वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल से बात कर सकते हैं WhatsApp के द्वारा आप अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों को बहुत सारी चीजों को बहुत ही कम समय में भेज सकते हैं जैसे की Photos, Contact, PDF आदि  बहुत ही आसानी के साथ और बहुत ही कम डाटा खर्च करके आप सभी को यह जानकारी भेज सकते हैं

अभी कुछ समय पहले ही WhatsApp एक नया Feature लेकर आया है जिसके द्वारा आप अपने Bank Account को WhatsApp के साथ जोड़कर अन्य किसी WhatsApp इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के फोन में पैसे को भेज सकते हैं और उन लोगों से WhatsApp के द्वारा पैसे ले सकते हैं

ये भी पढ़े:- Tik Tok Kaise Chalaye 2020

नीचे के स्टेप में, मैंने बताया है कि WhatsApp Se Paise Kaise Bheje Hindi?

WhatsApp Se Paise Kaise Bheje?

  • WhatsApp से Paise Transfer करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp Application को Install करना होगा जो कि आप Playstore या फिर App Store से कर सकते हैं। 
  • अब आपको अपने किसी एक नंबर से WhatsApp में रजिस्टर करना है

नोट:- जिस नंबर से आप WhatsApp में रजिस्टर्ड करें आपकेAccount में भी वही नंबर होना चाहिए तभी यह काम करेगा

  • WhatsApp पर Account बन जाने के बाद आपको WhatsApp पर ऊपर की साइड 3 लाइन दिखेंगे कि वहां पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • तीन बिंदु पर क्लिक करने के बाद आपको Setting का Option दिखेगा। 
  • Setting पर click करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखेगे जैसे Account, Notification, Chat Payments आदि तो इसमें आपको सिर्फ Payments पर click करना है।
  • अब आपको पेमेंट पर क्लिक करना है पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर पूछेगा आपको वही मोबाइल में डालना है जो कि आपने व्हाट्सएप बनाते टाइम डाला था और आपको वही नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए
  • अब आपको वह नंबर Verify पर Click करके वेरीफाई करा लेना है, अब आपका Mobile Number आपके Bank Account के साथ Verify हो जाएगा।
  • आपका खाता जिस Bank में है अब आपको उस Bank को सिलेक्ट करना है।
  • अब आपको यहां पर बहुत सारी Bank का List दिखेगी कि आपका खाता जिस भी बैंक में हो आप उस बैंक को Select कर ले।
  • Bank का चुनाव करने के बाद आपके मोबाइल की Screen पर आपके खाते की Details आ जाएंगे जिसको देखकर आप अपनी जांच कर ले कि यह आपका खाता है या नहीं। 
  • कुछ समय के बाद ही आपका WhatsApp आपके Bank Accounts से link हो जाएगा अब आप इसके बाद किसी को भी अपने WhatsApp अकाउंट से पैसे भेज सकते हैं और किसी से भी WhatsApp पर पैसे ले सकते हैं। 

Whatsapp Se Paise Kaise Transfer Kare

  • सबसे पहले Attachment पर click करें जहा से आप photo आदि लोगो को भेजते है। और Payment Options का चुनाव करें।
  • जितनी राशि आप भेजना चाहते हैं वह राशि आपको वहां पर लिखनी होगी
  • अब आपको Send Button पर Click करना होगा बस आपके खाते से उसके खाते में Paise पहुंच जाएंगे

Read Also – WhatsApp Pay vs Google Pay Hindi

आशा करता हूं कि हमारी यह पोस्ट आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी और इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Whatsapp Se Paise Kaise Bheje Hindi और अब आप WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करना सीख गए होंगे अगर अभी भी आपको किसी भी तरह की दिक्कत आ रही हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपको उसका उत्तर जरूर देंगे