Processor kya hota hai हेलो दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं समय के साथ साथ सारी दुनिया बहुत ही तेजी से आगे बढ़ती चली जा रही है आज के समय में हम बहुत तरह के गैजेट का प्रयोग करते हैं जैसे कि मोबाइल फोन कंप्यूटर लैपटॉप आदि चीजें का इस्तेमाल हम अपनी रोजमर्रा के कामों को करने के लिए करते हैं जैसे कि फोन को ही ले लीजिए फोन का प्रयोग ज्यादातर आज के समय में सभी लोग करते हैं सभी के पास आज के समय में स्मार्टफोन हैं पर आपने कभी सोचा है हमारा स्मार्टफोन काम कैसे करता है।
तो मैं आपको आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हमारे सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में जैसे कि फोन लैपटॉप कंप्यूटर आदि में एक तरह का प्रोसेसर लगाया जाता है जो कि हमारे दिए हुए कमांड को फॉलो करता है जब भी आप अपने मोबाइल फोन में कोई काम कर रहे हैं तो उस काम को करने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है तो आज मैं आपको इस पोस्ट की मदद से Processor kya hota hai और उस की कुछ विशेषताओं के बारे में बताने वाले हैं तो हमारी इस पोस्ट पर बने रहिए।
प्रोसेसर एक प्रकार का चिप कार्ड होता है जो कि हमारे सभी डिवाइस जैसे फोन लैपटॉप कंप्यूटर टेबलेट आदि में लगा होता है अगर हमारे इन सभी डिवाइसों में प्रोसेसर नहीं होगा तो हमारा जो फोन है वह काम ही नहीं करेगा क्योंकि हम जोकर कमांड अपने फोन को देते हैं मैं केवल और केवल प्रोसेसर ही समझता है।
यह हार्डवेयर और हमारे सॉफ्टवेयर के बीच होने वाली गतिविधियों को पूर्ण रूप से समझता है और फिर उस कार्य को कर पाता है प्रोसेसर को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है क्योंकि यह हमारे फोन लैपटॉप टेबलेट कंप्यूटर का बहुत ही जरूरी पाठ होता है।
Processor में कोड क्या होता है
अगर की बात की जाए तो आपने Core का नाम तो जरूर सुना होगा दरअसल कोर प्रोसेसर की क्षमता को दर्शाता है कि कि हमारा प्रोसेसर कितना अच्छा है यदि हमारा प्रोसेसर सिंगल कोर का है तो हमारा प्रोसेसर ज्यादा हैवी कार्य नहीं कर पाएगा और हैंग होकर बंद हो जाएगा इसलिए हमको ज्यादा से ज्यादा Core वाले प्रोसेसर लेनी चाहिए जैसे कि 2 Core 4 Core 6 Core वाले प्रोसेसर को ज्यादा अच्छा माना जाता है जिसके कारन आप मुश्किल से मुश्किल कार्य को बहुत ही आसानी से कर पाते हैं।
Processor के कितने प्रकार होते हैं
समय के साथ साथ सभी प्रोसेसर कंपनियां एक से एक अच्छा मार्केट मिलाती जा रही है इनमें से कुछ कहना हम नीचे दिए गए हैं-
- single Core Processor-1 कोर वाला प्रोसेसर
- Duel core processor – 2 कोर वाला प्रोसेसरप्रोसेसर
- Quad core processor – 4 कोर वाला प्रोसेसर
- Hexa core processor – 6 कोर वाला प्रोसेसर
- Octo core processor – 8 कोर वाला प्रोसेसर
- Deca core processor – 10 कोर वाला प्रोसेसर
प्रोसेसर बनाने वाली कंपनियां
आज के समय में बहुत सी कंपनियां प्रशासन बनाने लगी हैं जिनमें से कुछ के नाम नीचे निम्नलिखित हैं –
- Intel
- Qualcomm snapdragon
- MediaTek
- Samsung
- AMD
- Motorola
- IBM
आज के समय में मार्केट में सबसे ज्यादा मांग AMD और Intel के प्रोसेसर की है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करने लगे हैं।
जरूर पढ़े :-
- पैसा Invest kaise kare
- गांव में पैसे कैसे कमाए घर बैठे?
- 2022 में Online Paise Kaise Kamaye
- WinZO App से Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
अपने फ़ोन प्रोसेसर कैसे चेक करे?
दोस्तों बहुत से लोग ऐसे है जिनको नहीं पता होता की वह जो फ़ोन चला रहे है उन फ़ोन में किस प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है अगर आपको भी अपने फ़ोन के प्रोसेसर के बारे में नहीं पता तो परेशानी की कोई बात नहीं है आज में आपको बातयुगा की कैसे आप अपने फ़ोन में जाकर अपने फ़ोन का प्रोसेसर को पता कर सकते है आप जी फ़ोन चला रहे है उसमे कोन सा प्रोसेसर है।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में चले जाना है Setting में जाने के बाद आपको आप About Phone का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा फिर आपको उस About Phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और जैसे ही आप अब About Phone पर क्लिक करेंगे आपको अपने प्रोसेसर का नाम दिख जाएगा तो कुछ इस तरह अब आप अपने फोन में कौन सा प्रोसेसर है यह बहुत ही आसानी से जान सकते हैं की आप के फ़ोन में कौन सा प्रोसेसर लगा हुआ है।
मोबाइल में सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है?
अगर आप एक नया फोन लेने जाते हैं और आपको प्रोसेसर की कोई भी नॉलेज नहीं होती और ऐसे में आप सोचते हैं कि आपको कौन से पैसे सर का फोन लेना चाहिए जिससे कि आपका फोन अच्छे समय तक चले तो अगर आपको प्रोसेसर की कोई भी जानकारी नहीं है तो परेशानी की कोई बात नहीं है आज हमें आपको बताऊंगा कि आप जब भी कोई नया फोन लेने जाएं तो कौन से प्रोसेसर का फोन ले Qualcomm Snapdragon का प्रोसेसर फोन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है तो आप भी Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर का फोन ले सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है।
Conclusion
दोस्तों आज मैंने आपको इस Processor kya hota hai पोस्ट की मदद से बताया कि प्रोसेसर क्या होता है? क्या होता है और प्रोसेसर काम कैसे करता है और प्रोसेसर के कितने प्रकार होते हैं प्रोसेसर काम कैसे करता है साथ ही साथ मैंने आपको प्रोसेसर की सारी जानकारी इस पोस्ट की मदद से देने की कोशिश की है।
अगर आपको प्रोसेसर को लेकर कोई और भी परेशानी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई और सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ऐसी और भी जरूरी टेक्नोलॉजी की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहिए कि हम आपके लिए ऐसी और भी पोस्ट लाते रहते हैं।