मोबाइल को गर्म क्यों होता है ? मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं?

आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन जरूर होता है जिससे की वह अपनी जरूरतों के कामो को किया करते है। लेकिन काफी लोगो का यह सवाल रहता है की मोबाइल को गर्म क्यों होता है और हम अपने Mobile Ko Garam Hone Se Kaise Bachaya अगर आपका भी फ़ोन गरम होता है और आप इसे लेकिन काफी परेशान रहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी रहने वाली है इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़े क्युकी आज में आपको इस पोस्ट की मदत से कुछ ऐसे तरीको के बारे में आपको बताने वाले हूँ जिसकी मदत से आप अपने फ़ोन को गर्म होने से बचा सकते है तो हमारे साथ इस पोस्ट पर बने रहिये।

जैसा की आप सब जानते है कुछ समय पहले मोबाइल फोन फटने के काफी ज्यादा हादसे हमारे सामने आ चुके है जिससे की काफी लोग फ़ोन को चलाने से डरते है वो सोचते है की आज के समय में आने वाले कम्पनी के फ़ोन फाटते है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। हमारे फ़ोन हमारे गलत तरीको के कारण फट जाते है जिससे की काफी बड़े-बड़े हादसे हो जाते है।

मोबाइल को गर्म क्यों होता है?

काफी लोग अपने फ़ोन को लम्बे समय तक चार्जिंग पर लगा रहने देने के कारण उनका मोबाइल फ़ोन काफी ज्यादा गरम हो जाता है साथ ही साथ कुछ लोग अपने फ़ोन को चार्जिंग पर लगा कर गेम खेला करते है जिससे कारण उनका फ़ोन काफी ज्यादा गरम हो जाता है जिसके कारन मोबाइल फ़ोन की फटने की भी नौबत आए जाती है।

लेकिन आज के समय में आने वाले स्मार्ट फ़ोन पहले के मुताविक और भी ज्यादा स्मार्ट आने लगे है साथ ही साथ इस मोबाइल फ़ोन्स में गर्म होने की भी प्रॉब्लम पहले के मुताविक काफी ज्यादा कम होती है।

जरूर पढ़े :-

मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं?

क्या आप भी जानना चाहते है की मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं? तो में आपके साथ कुछ ऐसी बाते शयेर करने वाला हूँ जिसकी मदत से आप भी अपने फ़ोन को गर्म होने से  बचा सकते है।

1. कवर को निकल दे :- ज्यादातर सभी लोग अपने फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए कवर का प्रयोग करते है लेकिन इससे हमारा फ़ोन थोड़ा बहुत गरम जरूर रहता है तो ऐसे में आपका फ़ोन अगर गरम होता है तो आप अपने फ़ोन के कवर को निकल दे इससे फ़ोन के अन्दर की हीटिंग बाहर निकल जाएगी और अपना मोबाइल फ़ोन गरम नहीं होगा।

2. ब्रिटनेस कम रखे :- जैसा की आप सब जानते है की एंड्रॉइड फ़ोन में हीटिंग की प्रॉब्लम काफी ज्यादा देखि गयी है ऐसे भी अपने फ़ोन की ब्रिटनेस फुल करके चलने से भी फ़ोन गरम हो जाता है अगर आपने ऐसा कुछ करते है तो ऐसा न करे आप अगर अपने घर, तफ्तर, आदि में बैठे कर फ़ोन को यूज़ करते है तो आप अपनी फोन की ब्रिटनेस को कम ही रखे।

3. तेज धुप और गर्मी से बचाये :- मोबाइल फ़ोन के गरम होने का कारण कही ना कही तेज धुप और गर्मी भी है इसे में लोगो का यह सवाल होता है अपने Mobile Ko Garam Hone Se Kaise Bachayaकाफी लोग है जो की बहार तेज धुप में अपने फ़ोन को काफी देर तक यूज़ करते है जिससे वह तेज धुप फ़ोन पर पड़ने से आपका मोबाइल फ़ोन काफी ज्यादा गरम हो जाता है इसी लिए आप अपने फ़ोन को ज्यादा गर्मी और तेज धुप वाले स्थान ना के बराबर ही यूज़ करे।

4. मोबाइल की स्टोरेज कम रखे :- अपने देखा होगा की काफी लोग अपने फ़ोन के अंदर काफी सारि वीडियो, इमेज, गेम्स और काफी सरे अप्प्स डाउनलोड आदि कर लेते है जिससे की आपकी मोबाइल की स्टोरेज भर जाती है जिससे अपने फ़ोन कभी कभी हेंग भी हो जाता है और साथ ही साथ आपका मोबाइल फ़ोन गरम हो जाता है तो आज से आप भी अपने मोबाइल फ़ोन की स्टोरेज को ज्यादा से ज्यादा खाली ही रखे और बेकार के अप्प्स ,वीडियो और फोटोस को अपने फ़ोन में न रखे।

5. चार्जिंग के समय फ़ोन का प्रयोग न करे :- आपके आस – पास अपने जरूर देखा की लोग चार्जिंग के समय अपने मोबाइल फ़ोन को यूज़ करते रहते है साथ ही साथ कुछ लोग चार्जिंग के समय गेम खेलते है इससे हमारी फ़ोन की बैटरी पर काफी बुरा असर पड़ता है जिससे की हमारा फ़ोन काफी  हीट हो जाता है और इससे कारण से काफी काफी फट जाता है और काफी बड़े – बड़े हादसे भी हो जाते है तो इससे बचने के लिए आप चार्जिंग के समय किसी भी प्रकार का कोई कम न करे।

6. फ़ोन को कम इस्तेमाल करे :- अगर आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते है अपने अपने मोबाइल फ़ोन को कम इस्तेमाल करे क्युकी काफी न काफी ज्यादा फ़ोन का इस्तेमाल करने से भी आपका मोबाइल फ़ोन हीट हो जाता है।

7. फ़ोन को अपडेट रखे :- फ़ोन को अपडेट न रखने से कारण भी आपका मोबाइल फ़ोन हेंग होने लगता है जिससे कारण वह कभी कभी हीट भी जाता है तो आप अपने फ़ोन को हमेश अपडेट रखे। साथ ही साथ अपको अपने फ़ोन की सारि अप्प्स को भी अपडेट रखे।

8. फ़ोन को ओरिजिनल से चार्ज करे :- काफी अपने मोबाइल फ़ोन को किसी भी तरह के चार्जर से अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज करें लगते है जिससे की हमारे फ़ोन की बैटरी पर असर पड़ता है क्युकी हर फ़ोन के लिए एक चार्जर बनाया जाता है वह चार्जर आपके फ़ोन को किसी प्रकार की कोई भी हानि नहीं पहुँचता है। इसी लिए आप किसी प्रकार के लोकल चार्जर से अपने फ़ोन को चार्ज न करे क्युकी उन चार्जर का बोल्टेज कभी भी अच्छा नहीं होता। आप हमेश अपने चार्जर या फिर किसी कम्पनी के चार्जर से ही अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज करे।

9. Internet का कम इस्तेमाल करे :- जब आप अपने फ़ोन में इंटरनेट पर उपयोग लगातार करने से भी फ़ोन गरम हो जाता है तो आप भी अपने फ़ोन में इंटरनेट का प्रयोग कम से कम और इंटरनेट न प्रयोग करने के बात आप अपने फ़ोन से Internet को off कर दे इससे आप अपने फ़ोन को गरम होने से बचा सकते है।

10. फ़ोन को रिफ्रेश रखे :- आपको अपने फ़ोन के अन्दर एक रिफ्रेश का ऑप्सन देखने को मिल जाता है उससे जरिए आप अपने फ़ोन को हम्रेश रिफ्रेश रखे इससे आपके फ़ोन के अंदर से छोटे मोटे वाइसर ख़तम जो जाते है और आपका फ़ोन ठंडा और सुरक्षित भी रहता है।

मोबाइल टेंपरेचर कैसे चेक करे?

तो दोस्तों आप भी अपने फ़ोन का टेंपरेचर चेक करना चाहते है और आपको नहीं पता की फ़ोन का टेंपरेचर कैसे चेक करते है तो में आपको आपकी जानकारी के लिए बतादू की mobile software और temperature check instrument की मदत से आप अपने मोबाइल फ़ोन का टेंपरेचर चेक कर सकते है तो अगर आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है तो Google playstor में देखने को मिल जाते है आप इसे वह से डाउनलोड कर सकते है और जिस के पास Iphone है वह IOS Stor पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion:

तो दोस्तों में आशा करता हूँ आपको हमारी यहाँ पोस्ट Mobile Ko Garam Hone Se Kaise Bachaya आपको अच्छी से समझ आ गयी होगी। इस पोस्ट की मदत से मेने आपको Phone Sefti  से जुडी जानकारी देने का प्रयास किया है जैसे –मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं?,मोबाइल टेंपरेचर कैसे चेक करे? मोबाइल को गर्म क्यों होता है?आदि जानकरी आपको इस पोस्ट की मदत से दी है।

अगर अभी भी इस पोस्ट को लेकर आपके भी मन में कोई विचार है तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताये। उम्मीद करता हूँ की यहाँ पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट Mobile Ko Garam Hone Se Kaise Bachaya को अपने उन सभी लोगो के साथ शेयर करे जो की Mobile Ko Garam Hone Se परेशान है  या फिर उनको Phone Sefti से जुडी कोई भी जानकारी जानना चाहते है। उनको यह पोस्ट जरूर शयेर करे। इसी प्रकार की और भी जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग Nibandhideas.com पर बने रहिये क्युकी हम आपके लिए इसी प्रकार की और भी जानकारी लाने वाले है।

 

Leave a Comment