Mobile Ki Sabse Acchi Company List दोस्तों आपको क्या लगता है मोबाइल को सबसे अच्छी कम्पनी कोण सी है जिन कम्पनियो ने पुरे देश और दुनिया में अपना दबदबा बना कर रखा है अगर आपको नहीं पता और जानना चाहते है की भारत की सबसे महंगी कम्पनीय कौन सी है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि आज में आपको इस पोस्ट की मदत से में आपको Mobile Ki Sabse Acchi Company List के बारे में बतायुगा साथ ही साथ में आपको विश्व की सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी के बारे में भी बताने वाला हूँ।
दोस्तों आज के समय में है किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है जिससे की वह अपनी जरूरतों के अरे कामो को किया करते है। मोबाइल फ़ोन इतेमाल करने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रहा है जिससे की जो मोबाइल कम्पनिया है वह मोबाइल फ़ोन की बढ़ती मैग को देख कर और Latest SmartPhone को लॉन्च करती जा रही है जिससे की सब मोबाइल कम्पनियो में कम्पैशने बढ़ता चला जा रहा है।
7 Best Mobile Company In India
अगर आप भी जानना चाहते है Mobile Ki Sabse Acchi Company तो हमारी इस पोस्ट पर बने रहिये क्युकी हम आज Top mobile Company के बारे में जानेगे साथ ही साथ वह कम्पनी किस देश की है और उससे जुडी हुई और भी जानकारी में आपको इस पोस्ट में दुगा।
Apply ( एप्पल )
दोस्तों अपने Iphone का नाम तो जरूर सुना होगा जो की best mobile phone List में पहले नंबर पर आता है। एप्पल एक अमेरिकन कम्पनी है एप्पल अपने महंगे फ़ोन और अपने फ़ोन के लुक की वजह से पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा पोपलर है।
इस कम्पनी का जो Logo है वह कुछ एक खाये हुए सेब की तरह होता है इसी लिए इस कम्पनी को Apple का नाम दिया गया है Apple लगभग 45 साल पुरानी कम्पनी है इस कम्पनी को Steve Jobs, Steve Wozniak, और Ronald Wayne ने सन 1976 में इन सभी के जरिये शुरू किया गया था।
Iphone को खरीदना हर किसी का एक सपना होता है पर यह बहुत ही ज्यादा मेहेंगे होने के कारण हर कोई इस फ़ोन को नहीं खरीद पता। अभी हल ही में लॉन्च हुए Iphone 13 pro max की कीमत लगभग 1.5 के आस पास की पड़ती है जिससे की आप अब अनुमान लगा सकते है की Iphone कितने ज्यादा महेगे होते है और हर कोई इस फ़ोन को क्यों नहीं ले सकता है।
जरूर पढ़े :-
- पैसा Invest kaise kare
- गांव में पैसे कैसे कमाए घर बैठे?
- 2022 में Online Paise Kaise Kamaye
- WinZO App से Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
Oneplus वनप्लस
दोस्तों अगर आपको बहुत ही ज्यादा पतले और हलके वजन वाले फ़ोन बहुत ही अजादा पसंद आते है तो Oneplus आपके लिए बेस्ट है क्युकी Oneplus अपने फ़ोन में इतना ज्यादा प्रीमियम लुक देता है जिसका कोई भी जबाब नहीं है।
अगर Oneplus फ़ोन के डिस्प्लै की बात करे तो आपको इसमें बहुत ही अच्छी और 4K डिस्प्लै देखने को मिल जाती है Oneplus ने अपनी कम्पनी की शुरुबात साल 2017 में की थी
2017 में जब यहाँ कम्पनी आई थी उस समय यहाँ इतनी ज्यादा पोपलर नहीं थी लेकिन समय के साथ Oneplus ने कम बजट के फ़ोन बनाना शुरू कर दिया बाद इसको लोगो ने इतना ज्यादा पसंद किया की अब यह दुनिया के Top कम्पनी में से एक कम्पनी है
Xiaomi ( शाओमी )
तो दोस्तों सबसे पहले में आपको बतादू की Xiaomi को MI और Redmi के नाम से भी जाना जाता है क्युकी Redmi और MI ये दोनों नाम एक ही कंपनी Xiaomi की ही है Xiaomi कंपनी एक चाइनीस कंपनी है इस कंपनी का निर्माण 2010 में ही हुआ था।
आज के समय में Xiaomi को हमारे देश में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्युकी यहाँ हर तरह के बजट के फ़ोन लोगो के लिए निकलती है जिससे की लोगो को इसके फ़ोन खरीदने में कोई भी परेशानी न हो और वह अपना बजट देख कर फ़ोन को खरीद सके ऐसी लिए इस कम्पनी के फ़ोन सबसे ज्यादा ख़रीदे जाते है।
इसी कारण यहाँ कम्पनी नंबर 1 कोम्पनिओ में से एक है यहाँ कंपनी मोबाइल फ़ोन के आलावा लेपटॉप ,पावर बैंक,आदि बहुत ही प्रकार के प्रोडेक्ट को बनती और बेचती है इसी लिए यह कंपनी चाइनीस होने के बाद भी भारत में बहुत ही ज्यादा बिकते है।
Samsung ( सैमसंग )
Samsung मोबाइल कंपनी एक साउथ कोरियन मोबाइल कंपनी है साथ ही साथ यहाँ मोबाइल कंपनी लगभग 80 साल पुरानी कम्पनी है आज के समय में Samsung मोबाइल कंपनी दुनिया के दूसरे स्थान पर है जिसके फ़ोन दुनिया भर में पसंद किया जाते है यहाँ फ़ोन के साथ साथ अनेक प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स को भी बनती है
दोस्तों यहाँ बात आपको जानकर बहुत ही हैरानी होगी की सैमसंग जो डिस्प्लै अपने फोन्स में देता है वह इतनी ज्यादा अच्छी होती है की Apple वाले भी अपने Iphone में Samsung की डिस्प्लै का ही इतेमाल करे है इससे की आप अंदाजा लगा सकते है की Samsung के फ़ोन इतने ज्यादा क्यों अच्छे होते है और इतने ज्यादा क्यों ख़रीदे जाते है
इसके आलावा Samsung आज भी कीपेड के फ़ोन को बनती है और बेचती है Samsung ने अभी तक का सबसे महंगा फ़ोन 1.5 लाख तक का बनाया है जो की एक फोल्डेबल मोबाइल के वर्ग में आपको देखने को मिल जाता है।
Realmi ( रियलमी )
दोस्तों अगर आप भी कोई कम बजट वाला फ़ोन को तलाश रहे हो Realmi एक ऐसी कम्पनी है जो की बहुत हिका बजट में अच्छे से अच्छे फ़ोन को लोच करती है जिससे की हर कोई इसके फ़ोन को बहुत ही आसानी से खरीद पाए। यह कम्पनी ओप्पो की ही एक दूसरी कम्पनी है अगर आपके पास Realmi और ओप्पो दोनों के फोने है तो अपने देखा होगा की दोनों फ़ोन के इंटरफेसे एक जैसा है और दोनों के कैमरे के colore एक जैसे ही है। तो अगर आप का भी बजट कम है और आपके एक अच्छा फ़ोन तलाश रहे है तो Realmi आपके लिए बेस्ट फ़ोन है Realmi के फोनो की शुरू बात लगभग 8000 से शुरू हो जाती है।
OppO ( ओप्पो )
तो दोस्तों जैसा की आप जानते है की OppO अपने कमरे के लिए बहुत ही जनि गयी है OppO फ़ोन की शुरूआत 2004 में हुयी थी यहाँ भी एक चाइनीस कंपनी है यहाँ फ़ोन अपने शेल्फी कैमरा की बझा से बहुत ही जाता पसंद किया जाता है क्युकी इसका कैमरा और फ़ोन कैमरा से बहुत ही ज्यादा अलग है।
इस कम्पनी ने बहुत से इसे फ़ोन भी लोच किया है जिसके बारे में लोगो ने कभी सोचा तक नहीं था। दोस्तों जैसा की मेने आपको ऊपर बताय की रियलमी भी इसी OppO की ही एक कम्पनी है
Vivo | वीवो
तो अगर आप भी कोई ऐसा फ़ोन तलाश रहे है जिसके कमरे का कोई भी जबाब न हो तो Vivo आपके लिए ऐसी तरह के फ़ोन को लॉन्च किया करता है अगर आप भी फोंट्स क्लिक करने के बहुत ही ज्यादा शौकीन है तो Vivo आपके लिए बहुत ही अच्छा फ़ोन है।
Vivo अपने फ़ोन्स को सबसे पहले साल 2009 में सबके सामने लेकर आया था यहाँ भी एक चाइनीस कंपनी है। Vivo शुरुआतों में इतना ज्यादा पसंद नहीं किया जाता है लेकिन जैसे जैसे लोगो ने इसके फ़ोनो को इतेमाल किया वैसे वैसे viov के फ़ोन के मांग मार्किट में बहुत ही ज्यादा बढ़ने लगी
Vivo के फ़ोन भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद किये जाने लगे Vivo अपने फोन में और भी अछि अछि तकनीक लता गया जैसे की Fast Charging,Gimble Camera Technology, Under Finger Print आदि बहुत ही उपग्रेट Vivo ने किया जिसके बाद Vivo का नाम भी एक अच्छी फोन्स की लिस्ट में शामिल हो गया।
Conclusion
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट की मदत से हमने आपको Mobile Ki Sabse Acchi Company List बारे में बताये की कोनसी कम्पनी किस देश की है किस देश के फ़ोन सबसे से ज्यादा अच्छे है सारी जानकारी आपो हमने इस पोस्ट की मदत से आपको देने की कोशिस की है अगर आपके मन में इस पोस्ट Mobile Ki Sabse Acchi Company List को लेकर कोई भी सुझाब हो तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताये। अगर आप ऐसे ही और भी मजेदार पोस्ट को पड़ना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिये क्युकी हम आपके लिए ऐसे और भी जरुरी पोस्ट लाते रहते है।