E-Passport Kya Hai – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में आज की इस पोस्ट के अंदर मैं आपको बताने वाला हूं कि E–Passport क्या होता है और भारत सरकार ने e-passport को क्यों लागू किया है e-passport से हमें क्या-क्या फायदे होने वाले हैं किन किन लोगों को एक पासपोर्ट मिल सकेगा यह सारी जानकारी आज के इस पोस्ट के अंदर हम जाने वाले हैं अगर आपको यह सारी जानकारी जाननी है तो फिर आप हमारी पोस्ट को आखरी तक पढ़ते रहिए आपको E-Passport से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिलेगी।
भारत के 2022 के बजट के अनुसार अब डिजिटल इंडिया को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए और नई तकनीक को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने e-passport की घोषणा करी है, इसकी खबर काफी समय पहले से आ रही है परंतु अभी e-passport पर जल्दी से जल्दी सर्विस शुरू की जाएगी ई पासपोर्ट सर्विस ना कि नई तकनीकों से लैस होगी बल्कि है फर्जीवाड़े को भी काफी ज्यादा रोकने में सहायता प्रदान करेगी। लेकिन कई सारे लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि ई पासपोर्ट क्या है और यह कैसे काम करेगा तो आइए जानते हैं एक पासपोर्ट के बारे में सब कुछ हमारे इस पोस्ट की मदद से।
E-Passport क्या है ?
E–Passport पुराने Passport के कंपैरिजन में काफी ज्यादा टेक्नोलॉजी लेस पासपोर्ट होगा और यह आधुनिक पासपोर्ट है जिसमें चुप लगे हुए हैं जो कि यात्रियों के डाटा को सिक्योरिटी प्रदान करने में मदद करते हैं पासपोर्ट में Radio-Frequency Identification और बायोमैट्रिक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाता है। इस पासपोर्ट के ऊपर लगी हुई चिप की मदद से अंतरराष्ट्रीय लोगों की जानकारी को बहुत ही आसानी से और काफी कम समय में हम स्कैन कर सकते हैं
E–Passport के क्या फायदे है ?
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि ईपासपोर्ट नई टेक्नोलॉजी से लैस होगा और इसमें नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है वैसे तो पासपोर्ट के काफी सारे फायदे हैं परंतु मैं आपको कुछ जरूरी फायदों के बारे में बता देता हूं जो कि कुछ इस प्रकार हैं :-
- E–Passport का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे फर्जी पासपोर्ट पर कड़ी पाबंदी लगाई जा सकेगी।
- ई पासपोर्ट से समय की बचत होगी
- इमीग्रेशन का टाइम बचेगा
- E–Passport फिजिकल पासपोर्ट की तुलना में काफी ज्यादा सुरक्षित होंगे।
- पासपोर्ट में सभी यात्रियों का बायोमैट्रिक डाटा स्टोर होगा जिसमें उसकी पूरी डिटेल पहले से ही होगी जिससे कि पासपोर्ट होने पर याद रखो किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह बिना किसी दिक्कत के नया पासपोर्ट ले सकता है।
New passport first look
भारत सरकार के द्वारा नए पासपोर्ट को जारी किया गया है काफी सारे ऐसे लोग हैं जो कि जानना चाहते हैं कि हमारा नया देखने वाला पासपोर्ट कैसा होगा और वह दिखने में कैसा होगा तो फिर नीचे एक पिक्चर मैंने आपको उस पासपोर्ट का फोटो दिखाया है जो पासपोर्ट अब आने वाला है वह कुछ इस प्रकार देखेगा आप नीचे दिए गए फोटो में उस पासपोर्ट की फोटो को देख सकते हैं

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट बनाने के लिए आमतौर पर तीन ही डॉक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं लेकिन इन तीन दस्तावेजों के साथ आपको और भी कई भी डॉक्यूमेंट्स देने होते हैं. इनमें जरूरी है – मौजूदा निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र और नॉन-ईसीआर कैटेगरी के लिए डॉक्यूमेंट.
Conclusion
आज किस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि भारत सरकार के द्वारा नए e-passport को लॉन्च किया गया है आपको नए e-passport के बारे में पूरी जानकारी मैंने इस पोस्ट के अंदर बताई है और आपको बताया है कि e-passport क्या है और ए पासपोर्ट में कौन-कौन से नए फीचर को ऐड किया गया है एक e-passport के बारे में सारी जानकारी मैंने आपको हमारी इस पोस्ट में बताई है
अगर आपको अभी भी कोई भी प्रकार की दिक्कत हो तो फिर आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं