1 million pr kitne Paise Milte Hain हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले है की YouTube videos के Views से हमको कितने पैसे मिलते ओर Youtube कितने Views पर कितना डॉलर देता है तो आप सोच तो जरूर रहेंगे की Youtube कितना पैसा कमाता है और अपने यूजर को कितने views पर कितना पैसा देना है।
आप सभी लोगो ने कई Videos के किसी भी Youtubers से इंटरव्यू में पूछते है कि आप लोग Youtube से कितना पैसा कमा लेते हो मतलब की आपको Youtube Viedos के Views से कितना पैसा मिल जाता है की वह Youtube से कितनी कमाई कर पाते हो लेकिन कोई भी Youtubers आपको नही बताता है।
कि में इतने से इतना पैसा कमाता हूँ वह लोग आपको एक तरह से अंदाजा बता सकते है की कोई Youtubers बोलेगा की में अपनी एक महीने की कमाई से एक Iphone X खरीद सकता हु तो कोई Alto की बात करता है की में अपनी Youtube से एक महीने की कमाई से में 500 Alto Car को आराम से खरीद सकता हूँ।
हर Youtubers अपने अपने तरीके से अलग अलग तरह से बताएगा लेकिन आपको ये नही बतायगे की में इतने पैसे कमाता हु जिससे उनकी ऑडियंस को एक तरह से मोटिवेशनल मिल सके ओर इसमे कुछ लोग Confuse भी होते है तो में आपको बताउगा की आप Youtube से 1 Million Views पर आप कितना पैसा जनरेट कर सकते हो तो उसके लिए आपको इस पोस्ट को Last तक Read करें।
Video Transcription
आपको एक बात तो पता ही होगी की अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाना चहाते हो तो उसके लिए आपको अपना Youtube Channel को Monetize करना पड़ता है उसके लिए आपको यूट्यूब की पॉलिसी को फॉलो करना पड़ता है
तो आप सभी के मन मे सवाल तो होगा कि यूट्यूब हर Youtubers को सेम Views पर समान पैसे देता है तो इसका जवाब है नही यूट्यूब हर Youtubers को समान पैसे नही देता है वो डिपेंड करता है उसके Nice ओर Categories पर की आप किस Nice से रिलेटिव videos बना रहे हो
जैसा कि आपका Channel Tech Categories से है ओर दूसरा Education का Channel है तो Tech Channel की किसी एक Videos पर 1 Million Views होते है तो उसकी Youtube से होने वाली कमाई Education Channel की Videos पर भी समान Views होने पर उसकी तुलना में काफी फर्क देखने को मिलेगा मतलब बिल्कुल साफ है कि आपको यूट्यूब हर Youtubers को अलग अलग रेट पर पैसे देता है और आपको अगर आपकी Videos को कोई दूसरे देश मे चल रही है तो उसका पैसा भी अलग और ज्यादा मिलता जैसे कि आपकी Video USA में चलती है तो आपको India से कही ज्यादा पैसे मिलेंगे आपको यूट्यूब की तरफ से मिलेगा।
तो आपको यह भी जानना जरूरी है कि यूट्यूब किस आधार पर रेट तय करता है तो इसको जानने के लिए हम आपको निम्नलिखित Factors के जरिये समझाते है।
1. Audience/Viewers [दर्शक]
तो पहला Factor है कि आपके यूट्यूब Channel पर किस तरह Audience (दर्शक) देख रही है यह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका होती है की आपकी Videos में मजा रहा है या फिर थोड़ा बहुत विडियो को देखा और उसको काट देते है
2. Video Metadata [वीडियो मेटाडेटा]
तो दूसरा Factor होता है आपकी Video का Metadata आप लोग जिस भी तरह की वीडियो को अपलोड कर रहें हो तो उसका Title, Description, Tags आदि तो आपको इन सभी कामो पर फोकस करना पड़ता है जिससे आपका channel भी grow होता है और आपको अपनी वीडियो पर चलने वाली Ad को भी देखना होता है की High Rate वाली Ad चलेगी या Low Rate वाली चलेगी इससे आपको यह फायदा होता है कि अगर अपनी वीडियो पर High Rate की Ad को चलाओगे तो उसका पैसा आपको ज्यादा मिलेगा और Low Rate वाली Ad को अपनी वीडियो पर आपको यूट्यूब कम पैसे देगा।
3. Advertiser-Friendly Content [ विज्ञापन के लिए अनुकूल कन्टेन्ट ]
Advertiser-Friendly Content तो इस Factor का भी आपकी Videos पर बहुत महत्व है इससे आपको Ad के रेट तय करना होता है तो अगर सीधी भाषा में कहे तो आप अपनी videos बनाते हो तो वह Ad Friendly होना बहुत ही जरूरी होता है यह कि आपकी videos पर किस तरह का Ad ज्यादा Suit कर रहा है यह भी एक महत्वपूर्ण योगदान है
4. Watch Time [ वॉच टाइम ]
तो यह Factor तो आप सभी लोगो के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जितना बड़ा वीडियो होगा उतना ही आपका Youtube का Watch Time बढेगा तो इसमें अपनी Videos पर ज्यादा से ज्यादा Ad को Run करा सकते हो
तो मैने आपको बताया किस तरह से Youtube Videos के Views के रेट को तय करता है ओर आपको भी पता चल गया होगा अब में आपको Image द्वारा बताउगा की आप कैसे अलग-अलग Categories और Niche पर Videos बनाने वाले Youtubers लगभग 1 Million या इससे कम Views होने पर कितना पैसा यूट्यूब से कमाते है यह हम आपको बताएगे।
YouTube पर 1 Million Views का कितना पैसा मिलता है?
यह एक Youtube Channel के Video के Youtube Studio का डेटा है जैसा कि आपको इस Video में Total Views – 1.2 Million है औऱ इसका Watch Time – 147.5k है तो इस Video पर लगभग 1,47,500 views है तो इस video पर Total Earning 2,641.37$ डॉलर बनेंगे अगर बात करे इनको इंडियन रूपए की तो यह भारत मे 1,97,540.67 रुपये होंगे तो आप सभी लोग देख सकते हो की इस वीडियो के Views के हिसाब से इसका Watch Time भी काफी हद तक अच्छा है जिसके हिसाब से इस एक वीडियो से total एक लाख सत्तानवे हजार रुपये मिलेंगे।
1. Comedy Channel
अब बात आती है हमारे Niche ओर अलग कैटेगरी वाले Channel की तो वीडियो के बारे की उनकी एक वीडियो पर Views से कितने पैसे जनरेट किये होंगे तो हम आपको इस Image द्वारा आपको बताएगे ओर अगर इस कैटेगरी की बात करे तो यह एक Comedy Youtube Channel है तो इसकी एक वीडियो पर 6.6 Million Views है और इस वीडियो का Watch Time 18.9 Million है ओर इस वीडियो से 648.52 डॉलर बने है भारत करेंसी के हिसाब से 48,490 रुपये यूट्यूब से कमाए है
फ़ोटो लगाना है
2. Music Channel
तो यह एक Song Channel है इसकी एक वीडियो पर 639.7k Views है ओर इसकी वीडियो का Watch Time 1.2 million है तो इसको यूट्यूब से 126.32$ डॉलर प्राप्त होंगे इंडियन करेंसी में इसको 9 हजार चार सौ पैतालीस रुपये हुए।
फ़ोटो लगाना है
3. Tech Channel
अगर बात करे इस Tech कैटेगरी channel की तो इसकी एक वीडियो पर 1.6 Million Views है और इस वीडियो का Watch Time 4.9 Million है तो इसको एक वीडियो से 321.78$ डॉलर बने है और इसको इंडियन में convert करे तो 24 हजार रुपये बनेंगे।
फ़ोटो लगाना है
4. Raosting Channel
और बात करे इस Rosting Channel की तो इस Niche की वीडियो को काफी ज्यादा पसंद करते है जो भी Rosting वीडियो को देखना पसंद करते है तो आप Carryminanti के channel के बारे में तो सभी लोग ज्यादा जानते होंगे क्योंकि यह Carryminanti को काफी पसंद करते है तो इनके एक वीडियो पर 950.7k Views है और 4.6 Million का Watch Time है तो इसकी एक वीडियो की कमाई 375.43$ डॉलर बनते है और इनको इंडिया में convert करे तो total एक वीडियो के 25 हजार रुपये होंगे।
फ़ोटो लगाना है
5. Food Channel
तो अब बात आती है Cooking/Recipes यानी Food channel के बारे तो इस Niche से काफी ज्यादा Views मिलते है तो इनके एक वीडियो पर 523.0k Views है और इसका 934.0k का Watch Time है तो इसका पैसा 155.36$ डॉलर बने है ओर इंडिया में Convert करके लगभग 11 हजार 500 रुपये होते है।
जरूर पढ़े :-
- Octa FX से पैसे कैसे कमाए 2022 में
- 2022 में Online Paise Kaise Kamaye
- गांव में पैसे कैसे कमाए घर बैठे?
CONCLIUSION -:
दोस्तों आज हमने आपको 1 million pr kitne paise milte hain इस से जुडी कुछ खास बाते इस में देने का प्रयास किया है साथ ही इसी से जुडी और भी जानकारी देने का प्रयास किया है। दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी जो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शयेर जरूर करे ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुंच सके। अगर आप के भी मन में इस पोस्ट के प्रति कोई भी सुझाब हो तो हमें जरूर बताये ताकि हम आप की मदत से इस पोस्ट को और भी ज्यादा बहेतर बना सके। इसी प्रकार की और भी जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉक पर बने रहिये।